तिलकरत्ने दिलशान के अपने 300वें मैच में सेंचुरी और तीन विकेट की मदद से श्रीलंका ने सातवें और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच में मंगलवार को इंग्लैंड को 87 रन से हराकर सीरीज 5-2 से अपने नाम की. दिलशान ने 124 गेंद में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली और इस दौरान वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए.
इसके अलावा तिसारा परेरा (26 गेंद पर 54) और दिनेश चंदीमल (50 गेंद पर 55 रन) ने तूफानी पचासा जड़े, जिससे श्रीलंका ने छह विकेट पर 302 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. दिलशान ने इसके बाद अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए 37 रन देकर तीन विकेट भी चटकाकर इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 215 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. सेकुगे प्रसन्ना ने 35 रन देकर तीन जबकि जबकि सुरंगा लकमल 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 80 रन बनाए. उन्होंने जोस बटलर (23) के साथ छठे विकेट के लिए 48 और क्रिस वोक्स (34) के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंचा पाए. महेला जयवर्धने ने जेम्स ट्रेडवेल (17) को संगकारा के हाथों स्टंप कराके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.
इससे पहले श्रीलंका ने तेज शुरुआत की. घरेलू सरजमीं पर अपना आखिरी मैच खेल रहे जयवर्धने (28) और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. हैरी ग्रूने ने जयवर्धने को वोक्स के हाथों कैच कराया, दिलशान ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 43वें ओवर में अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया. जोर्डन ने हालांकि दो गेंद बाद ही उन्हें पवेलियन भेज दिया.
श्रीलंका को अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए परेरा ने यही काम किया. उन्होंने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो श्रीलंका की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. आखिरी ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.
चंदीमल ने इस बीच उनका अच्छा साथ निभाया. इन दोनों ने 35 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की. चंदीमल ने इस बीच अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिए.
इनपुट भाषा से