scorecardresearch
 

IND vs WI, Yuzvendra Chahal: 'चहल खुशकिस्मत जो अभी टीम में हैं, इन प्लेयर्स को मिले मौका', बोले दिनेश कार्तिक

युजवेंद्र चहल कई सालों से सीमित ओवर्स की भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. टीम में उनकी मौजूदगी का मतलब हर खेल में उनके नाम पर कम से कम एक या दो विकेट होता था. लेकिन, हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Chahal (getty)
Chahal (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-WI के बीच सीरीज अगले महीने
  • युजवेंद्र चहल पर रहेगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव

IND vs WI, Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिली है. चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा दिखाया है. अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement

दिनेश कार्तिक ने कहा कि युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में बने रहने के लिए भाग्यशाली रहे हैं क्योंकि उन्हें जगह से हटाने वाला कोई नहीं है. विशेष रूप से युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापस बुला लिया गया.

युजवेंद्र चहल कई सालों से सीमित ओवर्स की भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. टीम में उनकी मौजूदगी का मतलब हर खेल में उनके नाम पर कम से कम एक या दो विकेट होता था. उनका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना कई लोगों के लिए सदमे जैसा था. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में उनके नंबर इस बात का सबूत हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले.

Advertisement

इन प्लेयर्स को आजमाया जाए...

36 वर्षीय कार्तिक को लगता है कि चहल के विकल्प के रूप में भारत के पास रवि बिश्नोई या राहुल चाहर मौजूद हैं. हालांकि, कार्तिक का मानना है कि फिलहाल बिश्नोई इस रेस में आगे हैं.

क्रिकबज से बातचीत में कार्तिक ने कहा, 'इस समय चहल के स्थान पर अगर आपको कलाई के स्पिनर को चुनना है, तो राहुल चाहर और रवि बिश्नोई हैं. जिस तरह से चीजें सामने आई हैं, मुझे लगता है कि इस समय बिश्नोई आगे हैं. लेकिन हमें देखना होगा कि चहल कितनी खराब गेंदबाजी करते हैं. उनके आंकड़े कहते हैं कि हालिया साल चहल के लिए अच्छा नहीं था. लेकिन कई मायनों में वह भाग्यशाली रहे हैं क्योंकि उन्हें टीम से हटाने के लिए कोई चुनौती नहीं पेश कर रहा है.'

कार्तिक ने कहा कि कोविड के कारण घरेलू प्रतियोगिताओं में कमी के चलते कलाई के स्पिनर्स के बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं. भारत के पास कई तरह के तेज गेंदबाज हैं लेकिन कलाई के स्पिनर नहीं हैं.

उन्होंने कहा, 'और यह घरेलू क्रिकेट की कमी के कारण एक मुद्दा बना रहेगा क्योंकि आपको बहुत सारे विकेट लेने वाले लोगों की जरूरत है. खासकर कलाई के स्पिनरों की और उन्होंने लंबा प्रारूप नहीं खेला है. वे विजय हजारे के केवल 4-5 गेम खेलते हैं और आपको एक विकल्प के रूप में चुनने के लिए बस इतना ही मिलता है.'

Advertisement





 

Advertisement
Advertisement