विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडे के स्थान पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कार्तिक 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. कार्तिक ने अपना पिछला वनडे मार्च 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेला था.
NEWS ALERT: @DineshKarthik to replace injured Manish Pandey in the Indian team for Champions Trophy #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/puFZCx5QJN
— BCCI (@BCCI) May 18, 2017
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टूर्नमेंट के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया था और जैसे ही पांडे के अनफिट होने की खबर आई कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया गया. कार्तिक आईपीएल के दौरान अच्छी फॉर्म में थे. इस दौरान खेले गए 14 मैचों में कार्तिक ने 36 की औसत से 361 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 140 था.
मनीष पांडे के लिए हालांकि यह मौका चूकना बेहद तकलीफदेह होगा. यह उनका पहला आईसीसी टूर्नमेंट हो सकता था. पांडे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा नहीं थे.