scorecardresearch
 

नए नियम से भारत को हुआ फायदा, चोटिल पार्थिव की जगह कार्तिक ने की कीपिंग

आईसीसी के नए नियम से भारत को उस वक्त फायदा हुआ जब चोटिल पार्थिव पटेल की जगह दिनेश कार्तिक जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेट के पीछे खड़े हुए.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

Advertisement

सब्सिट्यूट खिलाड़ी के विकेटकीपिंग करने के आईसीसी के नए नियम से भारत को उस वक्त फायदा हुआ जब चोटिल पार्थिव पटेल की जगह दिनेश कार्तिक जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेट के पीछे खड़े हुए.

जनवरी 2010 के बाद किसी टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले कार्तिक ने दिन के आखिरी सत्र में विकेटकीपिंग की. पटेल तर्जनी अंगुली में चोट लगने के कारण आखिरी सत्र में मैदान में नहीं उतरे.

आईसीसी का यह नया नियम पिछले साल अक्टूबर से प्रभाव में आया है, जिसके तहत सब्सिट्यूट फील्डर विकेटकीपिंग कर सकता है, लेकिन इसके लिए अंपायर की मंजूरी जरूरी है.

पटेल वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और आज उनकी अंगुली का एक्स-रे होगा. भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच 63 रन से अपने नाम कर सीरीज  में पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement