scorecardresearch
 

Dinesh Karthik-MS Dhoni Retirement: द‍िनेश कार्तिक के संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी हुए ट्रोल, पूछा- आप कब लेंगे रिटायरमेंट?

द‍िनेश कार्तिक के आईपीएल से संन्यास लेने की खबर है, इसी बीच उनके क्रिकेट से हटने की खबरों के बाद अचानक धोनी सुर्ख‍ियों में आ गए. कुछ फैन्स ने धोनी को ट्रोल करते हुए पूछा आप कब संन्यास लेंगे?

Advertisement
X
Dinesh Karthik-MS Dhoni in IPL 2024 (Getty)
Dinesh Karthik-MS Dhoni in IPL 2024 (Getty)

द‍िनेश कार्तिक ने आध‍िकारिक तौर पर इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ ख‍िलाफ मैच के दौरान टीवी और ड‍िज‍िटल प्रसारण के दौरान यह बताया गया कि अब वो आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे.आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा न करने के बावजूद ऐसे संकेत थे कि अब अगले IPL सीजन में क्रिकेट फैन्स दिनेश कार्तिक को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. 

Advertisement

इसी बीच कार्तिक के संन्यास के बाद धोनी को लेकर भी यूजर्स ने कई पोस्ट शेयर किए और थाला से पूछ डाला कि आप कब रिटायरमेंट लेंगे?
 
रोवमैन पॉवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए व‍िन‍िंग शॉट लगाकर जीत दिलाई. इसके बाद कार्तिक ने विराट कोहली ने भावुक होकर गले लगाया और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए अपने ग्लव्स उतार दिए. 

वैसे पिछले कुछ सीजन से भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की घोषणा करने की अफवाह उड़ी, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ था.

इसी बीच जब धोनी एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेलने के ल‍िए उतरे तो यह माना गया क‍ि यह यह उनका आखिरी मैच हो सकता है. वहीं, 18 मई को जब चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ मैच खेला तो यह माना जा रहा था कि धोनी का यह अंतिम IPL मैच है. इस मैच में चेन्नई को हराकर बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी.  

Advertisement

हालांकि धोनी ने अपने क्रिकेट के भव‍िष्य पर कोई बात नहीं की है, वह बेंगलुरु में मैच खेलने के बाद सीधे अपने होमटाउन रांची चले गए. वहीं धोनी को लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा था कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

हालांकि द‍िनेश कार्तिक के संन्यास के बाद धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई, लोगों ने कई पोस्ट X (एक्स) पर शेयर किए. 

कार्तिक के संन्यास के बाद धोनी को जोड़कर एक फैन ने लिखा, 'उम्र को लेकर कोई ड्रामा नहीं, रिटायरमेंट लेने से पहले किसी भी तरह कोई ड्रामा या अटेंशन पाने की कोश‍िश  नहीं. कभी भी किसी को कठ‍िन पर‍िस्थ‍ित‍ियों में आगे नहीं किया, आपको 'थाला द‍िनेश कार्तिक' हम कभी नहीं भूलेंगे. हर चीज के ल‍िए कार्तिक आपका शुक्रिया'.   

वहीं एक फैन ने लिखा- वाकई यह एक शानदार रिटायरमेंट है, इसमें कोई सहानुभूति नहीं हैं, कोई ड्रामा नहीं है. 

इसके अलावा भी एक यूजर ने धोनी पर तंज कसते हुए लिखा- कोई रिटायरमेंट ड्रामा नहीं, जब जरूरी रन रेट 10+ चाहिए था तो खुद को छ‍िपाया नहीं. जब जरूरी रन रेट 6 से कम था तो बल्लेबाजी करने नहीं आए... द‍िनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे महान फिन‍िशर्स में से एक हैं. 

Advertisement

वहीं, एक अन्य X यूजर ने लिखा कि द‍िनेश कार्तिक की शानदार विदाई होनी चाहिए. RCB और RR को उनको गार्ड ऑफ ऑनर देना चाहिए, अगर ऐसा धोनी के साथ होता तो लोग इस चीज को और बड़ा बना देते...

DK का आईपीएल कर‍ियर 

दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शुमार रहे. उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए. कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. 

द‍िनेश कार्तिक का आईपीएल 2024 का सफर 

कार्तिक ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 326 रन बनाए. कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से खुद को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में वापस ला दिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी विकेटकीपर के साथ मैदान पर मजाक में कार्तिक से यह भी कहा था कि डीके अभी वर्ल्ड कप खेलना है, जो वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था. 

द‍िनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 

द‍िनेश ने 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं, 94 वनडे में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. जबकि 60 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए. 

Advertisement

धोनी के सीन‍ियर हैं द‍िनेश कार्तिक 

यहां ध्यान रहे कि कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू एमएस धोनी से पहले हुआ था. द‍िनेश कार्तिक ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं, वनडे डेब्यू 5 स‍ितंबर 2004 को इंग्लैंड के खि‍लाफ लॉर्ड्स में किया. उन्होंने टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में किया था. 

धोनी ने अपना टेस्ट डेब्यू चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2005 में किया. धोनी का वनडे डेब्यू दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के ख‍िलाफ चट्टोग्राम में था. हालांकि टी20 डेब्यू धोनी और डीके का एक ही मैच में था, जो साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेला गया था; 

Live TV

Advertisement
Advertisement