भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है. शुरुआती दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों टीम में से जो भी यह टेस्ट जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पूरा यकीन है कि केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम ही जीत का परचम लहराएगी. इसी के साथ साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देंगे.
भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में जीत की दावेदार
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से कहा कि वास्तव में मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीत की पूरी दावेदार है. इसके कई कारण भी हैं. मैं यह भी जानता हूं कि एशियन टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराया नहीं है. मेरे साथ भी 2007 दौरे के साथ कुछ खराब यादें जुड़ी हुई हैं. हालांकि, भारतीय टीम जीत की पूरी दावेदार है, क्योंकि उसकी बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत है.
सिराज फिट नहीं, ईशांत-उमेश को मौका मिले
उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज फिट नहीं दिख रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में कुछ समस्या दिख रही है. उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उनकी जगह ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को मौका मिलना चाहिए.
Touchdown Cape Town 📍🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/TpMtyPK9FG
— BCCI (@BCCI) January 8, 2022
डिकॉक के जाने से अफ्रीकी बल्लेबाजी कमजोर हुई
कार्तिक ने कहा कि यदि भारतीय टीम अपने फुल फार्म में रही तो उसमें 400 से ज्यादा रन बनाने की ताकत भी है. मैं यह भी मानता हूं कि साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी थोड़ी हल्की हुई है. खासकर तब जब क्विंटन डिकॉक ने रिटायरमेंट ले लिया है. एक बार जब टेम्बा बवुमा आउट हो जाते हैं, तो उनके बाद सिर्फ मार्को जानेसन ही आते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद हल्की हो जाती है.