साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हो गई है. बेंगलुरु में हुआ टी-20 मैच पूरा नहीं हो सका और बेनतीजा रहा, ऐसे में सीरीज़ 2-2 पर रही. आईपीएल के ठीक बाद हुई इस सीरीज़ में कई बड़े सितारों को आराम दिया गया था, लेकिन कुछ प्लेयर्स के लिए यह सीरीज़ अग्निपरीक्षा बनकर सामने आई.
टीम इंडिया के मिशन वर्ल्डकप से लिहाज से देखें तो इस सीरीज़ ने सबसे बड़ा संकेत विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर दिया है. क्योंकि एक तरफ दिनेश कार्तिक की 37 साल की उम्र में यहां पर धमाकेदार वापसी हुई है, तो वहीं टीम इंडिया की कमान संभाल रहे 24 साल के ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.
भारत-अफ्रीका सीरीज़ में पंत बनाम कार्तिक
अगर इस सीरीज़ में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो कप्तान पंत पूरी तरह से फ्लॉप ही साबित हुए हैं. जबकि दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की लाज बचाई और एक मैच में तो हीरो भी साबित हुए. दिनेश कार्तिक ने इस सीरीज़ में 92 रन बनाए, इनमें एक 55 रनों की पारी भी शामिल है. जबकि ऋषभ पंत ने 5 मैच में सिर्फ 58 ही रन बनाए.
मिडिल ऑर्डर की चिंता बन रहे ऋषभ पंत
टेस्ट क्रिकेट में हिट साबित हुए ऋषभ पंत के टी-20 टीम में जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं. वह आईपीएल में भले ही बेहतर प्रदर्शन करते रहे हों, लेकिन इंटरनेशनल टी-20 में फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर उनका रिकॉर्ड देखें तो 48 टी-20 में अभी तक सिर्फ 741 रन ही उनके नाम हैं. टीम इंडिया जब टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी है, ऐसे वक्त में ऋषभ पंत बल्लेबाजी ऑर्डर में कमजोर कड़ी साबित होते दिख रहे हैं.
कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऋषभ पंत को लेकर बात की, उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि इंटरनेशनल टी-20 में रन बनाएं, लेकिन उन्हें ज्यादा टेंशन नहीं लेनी चाहिए. आने वाले महीनों में वह हमारे प्लान का हिस्सा हैं. किसी को एक-दो या कुछ मैच के आधार पर जज करना गलत होगा, लेकिन मिडिल ऑर्डर में आपको ऐसी गेम खेलनी पड़ती है जहां पर आप अटैक कर रहे हों.
कार्तिक के कमबैक ने दिया टीम को हौंसला
आईपीएल 2022 में जबरदस्त कमबैक करने वाले दिनेश कार्तिक शायद अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में हैं. दिनेश कार्तिक पहले ही कह चुके हैं कि उनका मिशन टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप जीतना है और जिस फॉर्म में वह चल रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने मिशन की ओर अग्रसर हैं. टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसे फिनिशर की तलाश थी, जो शायद अंत में आकर चंद बॉल में गेम पलट सके. दिनेश कार्तिक 2.0 ने ऐसा कर दिखाया है.
टी-20 वर्ल्डकप में किसे मिलेगी जगह?
ऋषभ पंत युवा हैं और टीम का भविष्य भी हैं. वह इस वक्त टीम इंडिया के हर फॉर्मेट में नंबर-1 विकेटकीपर हैं, ऐसे में वह टी-20 वर्ल्डकप के प्लान में शामिल होंगे. लेकिन दिनेश कार्तिक ने जो कमाल किया है, उससे पंत के ऊपर संकट है. क्योंकि जब सभी सीनियर प्लेयर्स वापस आ जाएंगे और तब प्लेइंग-11 में विकेटकीपर-बल्लेबाज की बात होगी, तब फॉर्म और प्रदर्शन के हिसाब से दिनेश कार्तिक का पलड़ा काफी भारी है.