scorecardresearch
 

टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बची दिल्ली डेयरडेविल्स टीम

दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम सहित 167 यात्रियों के साथ कोलकाता से रायपुर जा रहे इंडिगो के एक विमान को ऐन वक्त पर तब रनवे खाली करना पड़ा जब मुंबई से आ रहे जेट एयरवेज का एक विमान उसी वक्त रनवे पर उतर रहा था, जिससे हादसा होते होते रह गया.

Advertisement
X

दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम सहित 167 यात्रियों के साथ कोलकाता से रायपुर जा रहे इंडिगो के एक विमान को ऐन वक्त पर तब रनवे खाली करना पड़ा जब मुंबई से आ रहे जेट एयरवेज का एक विमान उसी वक्त रनवे पर उतर रहा था, जिससे हादसा होते होते रह गया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय शुक्रवार सुबह हुई इस घटना की जांच करा रहा है. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक अधिकारी ने बताया, ‘टैक्सिंग के दौरान, एक और विमान उतर रहा था जिसके कारण हमारे विमान को दाईं ओर मुड़ना पड़ा.’ जीएमआर ग्रुप के मालिकाना हक वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में रायपुर दूसरा होमग्राउंड है.

टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को एक मैच खेलना है. संपर्क किए जाने पर इंडिगो ने कहा कि कोलकाता से रायपुर जा रहा उसका विमान 6ई-245 रायपुर में रनवे 24 पर सुरक्षित उतर गया.

विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एटीसी ने विमान को उसी रनवे पर बैक ट्रैक के लिए कहा. जेट एयरवेट के विमान 9W-3777 को रनवे 24 पर उतरना था. इंडिगो का विमान नियमित प्रक्रिया के तहत जब बैक ट्रैकिंग पर था तो एटीसी ने टैक्सीवे ‘डी’ खाली करने को कहा. इंडिगो विमान आइसोलेशन बैक में प्रवेश कर गया और इसी बीच 9 W-377 रनवे 24 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement