श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह न मिलने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपना नया ठिकाना ढूंढ लिया है. चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करना चाहते हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
ससेक्स के लिए खेलेंगे पुजारा
पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके चेतेश्वर पुजारा इस साल ससेक्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे. काउंटी क्रिकेट के इस सीजन की शुरुआत 7 अप्रैस से होनी है. ससेक्स ने पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जगह बतौर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. लंबे समय से पुजारा का बल्ला भारतीय टेस्ट टीम के लिए खामोश रहा है ऐसे में उनका काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.
हाल ही में खेली गई रणजी ट्रॉफी में वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने सौराष्ट्र के लिए 3 मुकाबलों की 5 पारियों में 2 हाफ सेंचुरी स्कोर की. वह मुंबई के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए और वहीं ओडिशा के खिलाफ सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे. भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह मोहाली टेस्ट में नंबर 3 की जगह हनुमा विहारी ने संभाली थी. विहारी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की पारी खेली थी.
इससे पहले भी चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने साल 2014 में डर्बीशायर, 2015 और 2018 में यॉर्कशायर, 2017 में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था. पुजारा के लिए ससेक्स चौथी काउंटी टीम होगी. 34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 95 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उनके नाम 43.87 की औसत से 6713 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक हैं