scorecardresearch
 

जल्द सुलझ जाएगा BCCI और WICB का विवाद

बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच पिछले साल कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द करने को लेकर उठा विवाद महीने के अंत तक सुलझ सकता है.

Advertisement
X
जल्द सुलझ जाएगा BCCI और WICB का विवाद
जल्द सुलझ जाएगा BCCI और WICB का विवाद

बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच पिछले साल कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में रद्द करने को लेकर उठा विवाद महीने के अंत तक सुलझ सकता है.

Advertisement

डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल मूईरहेड ने ऐसी उम्मीद जताई है. खबरों के मुताबिक, 'मूईरहेड ने कहा कि दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इसी महीने के आखिर में बारबाडोस में होने वाली बैठक में इस विवाद का समाधान निकल सकता है.'

पिछले साल ड्वेन ब्रावो की कप्तानी में कैरेबियाई टीम द्वारा टेस्ट और वनडे सीरीज बीच में छोड़कर चले जाने के कारण हुए नुकसान की पूर्ति के लिए बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी पर 4.2 करोड़ डॉलर का दावा किया है.

मूईरहेड ने सोमवार को कहा, 'बातचीत सही दिशा में चल रही है. इसी महीने जब हम बारबाडोस में बैठक करेंगे तो हमें उम्मीद है कि किसी प्रस्ताव पर हम फैसले पर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता.' बीसीसीआई और डब्ल्यूआईसीबी के बीच यह बैठक आईसीसी की 22 से 26 जून के बीच ब्रिजटाउन में होने वाले वार्षिक सम्मेलन से इतर होगी.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement