Varun Chakraborty got threats call: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी गेंदों से मैच पलटने वाले वरुण चक्रवर्ती का ताजा खुलासा चौंकाने वाला है. दरअसल, वरुण का कहना है कि 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन जोरदार नहीं था तो उनको फोन पर धमकी भरे कॉल आए थे.
वरुण ने कहा कि टीम इंडिया का तब सफर जल्दी खत्म हो गया था, तब उनको लगा था कि अब शायद उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो गया है. ध्यान रहे वरुण का टी20 डेब्यू जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हुआ था. उसके बाद उनका चयन विराट कोहली के नेतृत्व वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में किया गया था.
वरुण ने तब उस टूर्नामेंट के दौरान कुल 3 मैच खेले थे, लेकिन वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. वरुण तब दुबई में भारत की 10 विकेट से पाकिस्तान से मिली पाकिस्तान से हार वाली टीम के भी सदस्य थे. जो किसी भी वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान से पहली हार थी.
वरुण ने यूट्यूब शो में मशहूर एंकर गोबीनाथ से कहा- यह मेरे लिए एक बुरा समय था. मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद जस्टिस नहीं कर पा रहा हूं. मुझे एक भी विकेट नहीं ले पाने का अफसोस था. उसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ, इसलिए मुझे लगता है कि टीम में वापसी मेरे डेब्यू से कहीं ज्यादा कठिन थी.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
मुझे अपने बारे में (2021 के बाद) बहुत कुछ बदलना पड़ा. मुझे अपना रूटीन, प्रैक्टिस बदलना पड़ी. पहले मैं एक सत्र में 50 गेंदों का अभ्यास करता था, मैंने इसे दोगुना कर दिया. बिना यह जाने कि सेलेक्टर मुझे वापस बुलाएंगे या नहीं, यह मुश्किल था. तीसरे साल के बाद मुझे लगा कि सब खत्म हो गया हैः हमने आईपीएल जीता और फिर मुझे कॉल आया़ उसके बाद मैं बहुत खुश था.
वरुण ने कहा- तब 2021 वर्ल्ड कप के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए थे. कहा गया, भारत मत आना. लोग मेरे घर आए, मुझे ढूंढ़ने लगे- मुझे कई बार छिपना पड़ा. जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोग अपनी बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे.
वरुण ने ऐसे की शानदार वापसी
पिछले साल केकेआर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने विजयी अभियान के दौरान वरुण ने तीन साल के अंतराल के बाद अक्टूबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. कमबैक के बाद से वरुण शानदार फॉर्म में हैं, टी20 में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली है. दुबई में तीन मैचों में नौ विकेट चटकाए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज गेम में पांच विकेट शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वरुण ने ट्रेविस हेड का अहम विकेट लेकर मैच में जीत जीत दिलाने में मदद की. फाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट चटकाए और रोहित शर्मा की टीम ने रविवार ( 9 मार्च) को ट्रॉफी अपने नाम की.