पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि अगर उनकी टीम भारत से हारने के बावजूद खिताब पर कब्जा जमा लेती है, तो उन्हें इस हार से तकलीफ नहीं होगी.
इंजमाम ने कहा कि वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ेगा. पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भले ही टीम इंडिया ने हाल में खत्म हुई ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन वो वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं.
इंजी के नाम से मशहूर इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम इंडिया के पास एम एस धोनी जैसा सफल कप्तान है, जो किसी भी मुश्किल घड़ी में टीम को संकट से उबार सकता है और यही धोनी की सफलता का मंत्र भी है.
इंजमाम ने कहा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले फाइनल जैसा होगा. इंजमाम ने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से कभी जीत नहीं पाया है और अगर इस बार भी ऐसा होता है और बावजूद इसके टीम खिताब जीतती है तो उन्हें इस हार से तकलीफ नहीं होगी.
इंजमाम ने बताया कि बहुत कम लोग जानते हैं कि 1992 वर्ल्ड कप के शुरू होने से एक महीना पहले ही पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और छह प्रैक्टिस मैच खेले थे. इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की थी.