पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बैटिंग फॉर्म को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है और एक नई तरह की बहस चल निकली है. आईपीएल के पिछले चार मैचों में धोनी लगातार फेल हुए और छोटे स्कोर बनाकर आउट हुए इसकी वजह से सोशल मीडिया पर हैशटैग “#Dhonidropped” ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने धोनी की खराब फॉर्म की खूब धज्जियां उड़ाईं.
ली के बाद सहवाग भी उतरे धोनी के समर्थन में
कुछ दिन पहले एमएस धोनी की खराब फॉर्म के समर्थन में ब्रेट ली आए थे और अब बारी है वीरेंद्र सहवाग की. चार मैच खेल चुके धोनी ने अब तक कुल 33 रन बनाए हैं जिसमें वह 12*, 5, 11 और शुक्रवार को 5 रन बनाकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के गुजरात के खिलाफ मैच में आउट हो गए.
सहवाग ने इस बात पर जोर दिया कि जिस पोजीशन पर धोनी बैटिंग करने के लिए आते हैं वह कठिन है और लोगों को धीरज रखने की जरूरत है क्योंकि वह जल्दी जोश- खरोस के साथ फॉर्म में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-गांगुली को नहीं धोनी पर भरोसा, बोले- अच्छा टी-20 खिलाड़ी होने पर संदेहएक चैनल से बातचीत में सहवाग ने कहा, “जिस पोजीशन पर धोनी बैटिंग करने के लिए आते हैं वह बहुत कठिन है. वह अभी भी नंबर 5 और 6 पर बेहतरीन हैं. इसमें कोई संशय नहीं है कि वह जल्दी ही फॉर्म में वापसी करेंगे. आईपीएल में अभी बहुत समय बचा है. धोनी जैसे खिलाड़ी के खेल पर तीन या चार पारियों मे निर्णय नहीं देना चाहिए.”
आईपीएल से न परखे धोनी का टैलेंट
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धोनी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा कि धोनी किसी भी तरह से खराब फॉर्म में नहीं हैं और आगे कहा कि धोनी के बिना चैंपियंस ट्रॉफी की बिल्कुल भी कामना नहीं की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, “उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विजेता शतक लगाया था. इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह अपनी फॉर्म में नहीं हैं. आप धोनी के बिना टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में जाने की कामना भी नहीं कर सकते. इस तरह की चीजें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हो सकती हैं. धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में नहीं परखा जाना चाहिए. ये ठीक है अगर आप नए नवेले खिलाड़ी की प्रतिभा को आईपीएल के आधार पर आंकते हो. वहीं नए नवेले खिलाड़ी के लिए भी इतने ज्यादा लोगों के सामने खेलना कठिन होता है.”
गौरतलब है की धोनी के लेकर कुछ दिन पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्हें पक्का यकीन नहीं है कि धोनी अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं. ऐसे में वीरेंदर सहवाग के ये शब्द दादा के सवालों का जवाब हो सकते है .