भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले साल विश्व कप के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ नहीं सुना है और उन्हें नहीं पता कि उनके साथ क्या हो रहा है. आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है और ऐसे में धोनी के लिए भारतीय टीम में वापसी की संभावना भी क्षीण पड़ गई है. उन्होंने कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है.
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम चैट में रोहित ने कहा कि उन्हें धोनी के बारे में कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उनके साथ क्या हो रहा है. हमने उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी है. विश्व कप का आखिरी मैच जुलाई में था. तब से लेकर अब तक हमने कुछ नहीं सुना है. मुझे कुछ पता नहीं है.’
ये भी पढ़ें ... कप्तान कोहली बोले- जब तक IPL खेल रहा हूं, RCB में ही रहूंगा
रोहित ने कहा कि अगर कोई धोनी के बारे में जानना चाहता है तो उन्हें उनके साथ निजी संपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जब धोनी क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो उनसे संपर्क करना मुश्किल होता है. वह भूमिगत हो जाते हैं. जो भी उनके बारे में जानना चाहता है तो आप सीधे उनके पास जा सकते हैं. आप जानते हैं कि वह रांची में रहते हैं.’
रोहित ने कहा, ‘आप अभी नहीं जा सकते, लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कार, बाइक या उड़ान लेकर उनके पास जाना और उनसे पूछना, आपकी क्या योजना है. आप खेलोगे या नहीं.’