दुबई में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग अब अंतिम चरण में है, लीग के प्लेऑफ मैचों में डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका ऐलान मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग के चेयरमैन नजीम सेठी ने ट्विटर के जरिये किया.
Another first from #HBLPSL. DRS to be used in the #HBLPSL playoff matches.
— Najam Sethi (@najamsethi) February 27, 2017
ऐसा करने वाली पहली लीग
किसी भी टी-20 लीग में अभी तक डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं हुआ है. पीएसएल ऐसा करने वाली पहली टीम होगी जो कि डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल करेगी. दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज जैसे देशों में टी-20 लीग खेली जाती है.
फाइनल में नहीं होगा इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल तीन प्लेऑफ मैचों के लिए किया जाएगा, फाइनल के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होगा. फाइनल लाहौर में खेला जाना है, यही कारण है कि हॉक आई टेक्नोलॉजी ने वहां जाने से मना किया है.