scorecardresearch
 

कंधे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए अफ्रीकी कप्तान प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है. चोटिल फाफ डु प्लेसिस सीरीज के बाकी दो मैचों के अलावा एक टी-20 मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
प्लेसिस बीच में (getty)
प्लेसिस बीच में (getty)

Advertisement

कंधे में लगी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस चोट के कारण प्लेसिस वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच से भी बाहर रहेंगे.

श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज के तीसरे वनडे में फील्डिंग करते वक्त 10वें ओवर में कैच पकड़ने की कोशिश में प्लेसिस गिर पड़े और उन्हें दाएं कंधे में चोट लग गई. इस कारण वह इलाज के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए.

प्लेसिस की चोट ठीक होने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे. चिकित्सकों ने कहा, 'प्लेसिस को दाएं कंधे में चोट लगी है. इस कारण वह श्रीलंका दौरे पर बचे बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्हें करीब छह सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में रहना होगा. उनकी वापसी का समय भी जल्द बता दिया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement