scorecardresearch
 

दलीप ट्रॉफी: पुजारा और गंभीर ने इंडिया ब्लू को दिलाई ठोस शुरुआत

चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 111) और कप्तान गौतम गंभीर (94) की शानदार पारियों की मदद से इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के पहले दिन शनिवार को इंडिया रेड के खिलाफ ठोस शुरुआत की.

Advertisement
X
गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा
गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 111) और कप्तान गौतम गंभीर (94) की शानदार पारियों की मदद से इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के पहले दिन शनिवार को इंडिया रेड के खिलाफ ठोस शुरुआत की. शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिन-रात वाले दलीप ट्रॉफी के इस फाइनल मैच में दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू ने तीन विकेट खोकर 362 रन बना लिए हैं. पुजारा के साथ दिनेश कार्तिक 55 रन बनाकर नाबाद लौटे.

पुजारा ने ठोका शतक, गंभीर ने खेली 94 रन की पारी
टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ब्लू टीम को गंभीर और मयंक अग्रवाल (54) ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मैच की तरह ही शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार शतकीय साझेदारी की. गंभीर का यह इस टूर्नामेंट में लगातार चौथा अर्धशतक है. वह दुर्भाग्यवश इसे शतक में नहीं बदल सके. इस खतरनाक जोड़ी को हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी ने तोड़ा. उन्होंने मयंक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया. दूसरे छोर पर गंभीर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और लग रहा था कि वह इस बार अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद को कट करने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटों पर जा लगी। 178 के कुल स्कोर पर आउट होने वाले गंभीर ने 145 गेंदों पर आठ चौके लगाए

Advertisement

पुजारा और कार्तिक के बीच हुई 120 रन की साझेदारी
फाइनल मैच के लिए टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा (30) ने पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने संयम से खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े और टीम का स्कोर 242 तक पहुंचाया. लेकिन तभी रोहित लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में धवन को कैच थमा बैठे. पुजारा एक छोर पर डटे रहे और दूसरे छोर पर उन्हें किसी के लंबे साथ की जरूरत थी. कार्तिक ने उनका अच्छा साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक विकेट पर टिके रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच में चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस जोड़ी ने 5.10 की तेज रन गति से यह साझेदारी निभाई. पुजारा ने अपनी शतकीय पारी में अब तक 164 गेंदों का सामना किया है और 15 चौके लगा चुके हैं. वहीं कार्तिक ने अब तक 68 गेंदों में आठ चौके लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement