महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में दो विकेट से हराकर सातवीं बार IPL फाइनल में जगह बनाई. दो साल के प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में वापसी करने वाली चेन्नई ने दिखाया कि क्यों वह IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है.
जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने ड्रेसिंग रूम में डांस के साथ जश्न मनाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर वीडियो डाला है, जिसमें ब्रावो और हरभजन सिंह कप्तान धोनी के सामने नाच रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर जश्न मनाया है. इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने साथी खिलाड़ियों के सामने जमकर डांस किया और उनका खूब मनोरंजन किया.
वीडियो में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैठे हुए हैं और उनके सामने ड्वेन ब्रावो डांस कर रहे हैं, जबकि उनके साथ हरभजन सिंह और कुछ खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स बोलते हुए गाना गा रहे हैं और धोनी सामने बैठे हंस रहे हैं.
Champion's groovy tribute to #Thala after getting through to the #Finale! #WhistlePodu #yellove 🦁💛 @msdhoni @DJBravo47 @harbhajan_singh @lakshuakku pic.twitter.com/W9wsa23FcH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 22, 2018
Congrats to my entire team @ChennaiIPL and @faf1307 well done tonight bro... finals here we come #rundworld 🙌🏽 pic.twitter.com/On7oDUAx6n
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) May 23, 2018
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को फाफ डु प्लेसिस ने अकेले दम पर आईपीएल फाइनल में पहुंचा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को क्वालिफायर-1 जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फाफ ने 42 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
चेन्नई ने 5 गेंदें शेष रहते हैदराबाद को 2 विकेट से मात दे दी. फाफ डु प्लेसिस (42 गेंदों पर नाबाद 67 रन) ने सनराइजर्स के गेंदबाजों का जमकर सामना किया. आखिरी 6 गेंदों में जब जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, तब उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच प्लेसिस ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए.