scorecardresearch
 

Dwayne Bravo Srivalli Hook Step: विकेट लेने के बाद ब्रावो का Srivalli हुक स्टेप, वीडियो हो रहा वायरल

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का क्रेज क्रिकेटर्स पर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (2022) मुकाबले के दौरान विकेट लेने के बाद ब्रावो भी श्रीवल्ली हुक स्टेप करने लगे. ब्रावो इस सीजन में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement
X
Dwayne Bravo (getty)
Dwayne Bravo (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा पुष्पा मूवी का बुखार 
  • ब्रावो ने विकेट लेने के बाद किया हुक स्टेप

Dwayne Bravo Srivalli Hook Step: अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का क्रेज क्रिकेटर्स पर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस लिस्ट में कैरिबियाई क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का भी नाम शामिल हो गया है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (2022) मुकाबले के दौरान विकेट लेने के बाद ब्रावो भी श्रीवल्ली हुक स्टेप करने लगे. ब्रावो इस सीजन में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement

सोमवार को कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ 18वें यह वाकया हुआ. पांचवीं बॉल पर महिदुल इस्लाम ने गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के चलते गेंद फील्डर के पास चली गई. विकेट लेने के बाद ब्रावो ने हुक स्टेप सेलिब्रेशन किया. सोशल मीडिया पर ब्रावो का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ब्रावो की पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्रावो श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को दोहराते दिखाई दे रहे हैं.

ब्रावो से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम पर भी पुष्पा मूवी का बुखार चढ़ चुका है. वॉर्नर और सुरेश रैना ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह श्रीवल्ली हुक स्टेप को कॉपी करते दिखाई दे रहे थे. वहीं  नजमुल इस्लाम ने कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ शोहिदुल इस्लाम का विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन के फेमस डॉयलॉग का नकल करने की कोशिश की थी.

Advertisement

कैरिबियाई ऑलराउंडर ब्रावो ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ब्रावो ने साल 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 40 टेस्ट, 164 एकदिवसीय और 91 टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान ब्रावो ने 6421 रन बनाने के अलावा 363 विकेट भी चटकाए.




 

Advertisement
Advertisement