scorecardresearch
 

Dwayne Bravo Retires From IPL: ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से लिया संन्यास, CSK ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए ड्रॉप कर दिया था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है. ब्रावो को सीएसके ने आईपीएल 2023 के लिए नई जिम्मेदारी सौंपते हुए बॉलिंग कोच बनाया है.

Advertisement
X
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अगले सीजन से पहले ब्रावो को रिलीज करने का फैसला किया था जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने यह फैसला किया. अब ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिएन बॉलिंग कोच की भूमिका में दिखेंगे. गौरतलब है कि लक्ष्मीपति बालाजी ने अगामी सीजन के लिए ब्रेक लेने का निर्णय लिया था.

Advertisement

39 साल के ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'मैं इस नई यात्रा के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद खुद को करते हुए देखता हूं. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं. मुझे नहीं लगता कि इस रोल को निभाने में मुझे कोई कठिनाई होगी.'

ब्रावो ने बताया, 'जब मैं खेल रहा होता हूं तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं और विचारों के साथ आने की कोशिश करता हूं. एकमात्र अंतर यह है कि मैं अब मिडऑन या मिडऑफ पर खड़ा नहीं रहूंगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनूंगा. लेकिन मैं आईपीएल इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं.'

ब्रावो ने 2017 के आईपीएल सीजन को छोड़कर अबतक के हर साल आईपीएल में भाग लिया. उन्हें पहली बार 2008 में मुंबई इंडियंस द्वारा साइन किया गया था और वह तीन सीजन तक मुंबई के साथ रहे. इसके बाद साल 2011 की नीलामी में सीएसके ने ब्रावो को अपने पाले में किया. चूंकि सीएसके को दो सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था ऐसे में साल 2016 में उन्हें गुजरात लॉयन्स ने अपनी टीम में ले लिया था. साल 2018 में ब्रावो फिर से सीएसके में वापस आए और 2022 के सीजन तक इसका पार्ट रहे.

Advertisement

ब्रावो आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेले

ब्रावो के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. आईपीएल 2022 सीजन के दौरान ही ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 161 आईपीएल मैचों में 23.82 की औसत से 183 विकेट लिए. ब्रावो का इस दौरान बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट रहा. ब्रावो ने आईपीएल में बल्ले से भी धमाल मचाया. ब्रावो के नाम आईपीएल में 22.61 के एवरेज से 1560 रन दर्ज हैं.


 

Advertisement
Advertisement