गुजरात लायंस की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल के 10वें सीजन से बाहर हो गए हैं. ड्वेन ब्रावो अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और अब वो पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल ने ट्वीट कर कहा ‘हमें चैंपियन की बहुत याद आएगी, दुर्भाग्यवश चोट के चलते ड्वेन ब्रावो पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. मैं ब्रावो के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
Going to miss this Champion! Unfortunately he has been ruled out this season due to injury! I wish him all the best for a speedy recovery! pic.twitter.com/XkKiMN9ojt
— Keshav Bansal (@KeshavBansal08) April 23, 2017
बिग बैश लीग के दौरान हुए थे चोटिल
ड्वेन ब्रावो को बिग बैश लीग में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी, उनके पैरों की मांसपेशियों में खिंचावा आया था जिसके चलते उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बार ले जाया गया था. ब्रावो के आईपीएल के दौरान फिट होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. गुजरात लायंस को अब तक हर मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की कमी खली है. ड्वेन ब्रावो एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं. डेथ ओवर्स में दबाव भरे लम्हों में उनकी गेंदबाजी काफी प्रभावशाली थी लेकिन चोट ने उन्हें इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेलने दिया.
आईपीएल में है ब्रावो का अच्छा रिकॉर्ड
ड्वेन ब्रावो को आईपीएल में 106 मैचों का अनुभव है, वो 22.95 के औसत से 1262 रन बना चुके हैं. आईपीएल में ब्रावो की गेंदबाजी शानदार रही है, उनके खाते में कुल 122 विकेट हैं. गुजरात लायंस से पहले ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे थे. ब्रावो ने चेन्नई को दो बार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी.