scorecardresearch
 

ब्रावो ने बताई अपनी चाहत, बोले- मैं धोनी बनना चाहता हूं

आईपीएल में ब्रावो गुजरात लायंस का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वो इस सीजन के एक भी मैच में गुजरात की तरफ से नहीं खेल सके.

Advertisement
X
ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी
ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी

Advertisement

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भले ही आईपीएल-10 से बाहर हो गए हैं, लकिन मैदान के बाहर भी उनका जलवा बरकरार है. हाल ही में ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो वीजे अनुषा के साथ रैपिड फायर खेलते नजर आ रहे हैं. ब्रावो को अनुषा के हर सवाल का जवाब जल्दी से देना था.

ब्रावो ने बताया वह नहीं पीते हैं शराब
अनुषा ने उनसे सबसे पहला सवाल ये पूछा कि उनके बारे में ऐसी कौन सी चीज है जो लोग सच मानते हैं लेकिन असल में वह झूठ है. ब्रावो ने बताया कि अक्सर लोग ये सोचते हैं कि वह शराब पीते है लेकिन असल में वह बिल्कुल भी शराब नहीं पीते. वैसे इस जबाव से ब्रावो के प्रशंसकों को भी थोड़ी हैरानी तो जरूर हुई होगी. अगला सवाल ये था कि उनका पसंदीदा डांस कौन सा है. सभी जानते हैं कि चैंपियंस डांस ब्रावो को सबसे ज्यादा पसंद है.

Advertisement

अनुषा ने ब्रावो से ये पूछा कि वह कौन सी सुपरपॉवर चाहते हैं. इसके जवाब में कैरेबियन खिलाड़ी ने कहा कि अगर मुमकिन हो तो वह चाहेंगे कि घटना होने से पहले ही उसे देख सकें. हालांकि ब्रावो को किसी सुपर पॉवर की जरूरत है नहीं, मैदान पर वह किसी भी सुपर हीरो से कम नहीं है.

ब्रावो ने कहा मैं धोनी बनना चाहता हूं
जब ब्रावो से ये पूछा गया कि अगर वह एक दिन के लिए कोई और क्रिकेटर बन सकते तो वह किसे चुनेंगे. ब्रावो ने बिना समय गंवाए कह दिया वह महेंद्र सिंह धोनी बनाना चाहेंगे. वैसे आपको बता दें कि ब्रावो और धोनी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेला करते थे.

My exclusive 'Power Play - Gone in 6 seconds' with @vjanusha Watch it only on #HikeExclusives @hikeapp

A post shared by Dwayne Bravo (@djbravo47) on

ब्रावो ने 6 सेकेंड में लिए इन क्रिकेटर्स के नाम
इसके अलावा ब्रावो के अकाउंट पर एक और वीडियो है जिसमें वह कई और मजेदार सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. दूसरे वीडियो में एंकर ब्रावो से 6 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के नाम लेने को कहती है. इस दौरान ब्रावो भारतीय टीम के कुल 8 खिलाड़ियों के नाम ले पाते हैं. ब्रावो इन 6 सेकेंड में कोहली, रैना, युवराज, हरभजन, जडेजा, धोनी, सचिन और अश्विन का नाम लेते हैं.

Advertisement

क्रिकेटर्स के अलावा गिनवा डाले इन बॉलीवुड सितारों के नाम
इसके बाद एंकर फिर से ब्रावो को 6 सेकेड में बॉलीवुड सितारों के ज्यादा से ज्यादा नाम लेने को कहती है. जिसके जवाब में ब्रावो कुल 6 बॉलीवुड सितारों का नाम ले पाते हैं. ब्रावो सलमान, शाहरुख, दीपिका, कटरीना, अमिताभ, रणवीर का नाम लेते हैं. इसके बाद एंकर ब्रावो को 6 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा टोपी पहनने का टास्क देती है और ब्रावो सिर्फ 2 ही टोपी पहन पाते हैं. बता दें कि आईपीएल में ब्रावो गुजरात लायंस का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वो इस सीजन के एक भी मैच में गुजरात की तरफ से नहीं खेल सके.

Advertisement
Advertisement