जब वेस्टइंडीज ने 2012 में पहली बार वर्ल्ड टी20 जीता तो उन्होंने जीत का जश्न गंगनम स्टाइल में डांस कर मनाया. अगर इस बार वो सेमीफाइनल में भारत को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्होंने इसे एक नए अंदाज में मनाने की ठानी है.
@henrygayle and @darrensammy88 having some #ChampionDance with @MShahzad077 such entertaining these guys are! pic.twitter.com/rJS14uzJmB
— Mohammed Shafiq (@imshafiqPK) March 28, 2016
इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों पर शतक जड़ने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिस गेल ने इस डांस की झलक दिखा दी है. अपनी इस तूफानी पारी के दौरान गेल ने 11 छक्के जड़े थे.
इस नए डांस स्टाइल को ‘चैंपियन’ नाम दिया गया है. टीम के कोच फिल सिमंस ने बताया कि ड्वेन ब्रावो ने इसका इजाद किया है.
You must have seen the #WI team doing the #Champion dance at the #WT20. I'm starting the #ChampionDance challenge.https://t.co/zMuMEYSrTZ
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) March 26, 2016
ऑलराउंडर ब्रावो ने इस ‘चैंपियन’ गाने को मुंबई में इसी हफ्ते लॉन्च किया. इसके लिरिक्स में खेल और राजनीति के दिग्गजों का जिक्र किया गया है. इसकी एक पंक्ति है ‘सभी जानते हैं गेल एक चैंपियन है.’
यह पहली बार नहीं है जब ब्रावो ने म्यूजिक दिया. पिछले साल भी उन्होंने आईपीएल के दौरान ही ‘चलो! चलो!’ नाम से म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था.
इसी डांस पर थिरकते हुए डेरेन सैमी ने अपना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया.
@EdwardsFidel @TeddysonJohn @Russell12A you guys are up. #ChampionDance pic.twitter.com/RyMp56fwP9
— Darren Sammy (@darrensammy88) March 28, 2016