scorecardresearch
 

E Salaam Cricket 2020: सचिन ने पिता को किया था प्रॉमिस, नहीं करेंगे तंबाकू-शराब को प्रमोट, ये थी वजह

सचिन ने कहा, 1990 के दशक में मेरे बल्ले पर कोई स्टिकर नहीं था. मेरे पास अनुबंध नहीं था, लेकिन फिर भी मैंने अपने पिता को दिए हुए वादे को नहीं तोड़ा. मैंने इन ब्रांड्स का समर्थन नहीं किया.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने E- Salaam Cricket 2020 में बताया कि मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं कभी तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का विज्ञापन नहीं करूंगा. सचिन ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे बताया कि मैं एक रोल मॉडल हूं और बहुत सारे लोग आप का अनुसरण करेंगे. यही कारण है कि मैंने कभी तंबाकू उत्पादों या अल्कोहल का समर्थन नहीं किया.'

सचिन ने कहा, '1990 के दशक में मेरे बल्ले पर कोई स्टिकर नहीं था. मेरे पास अनुबंध नहीं था, लेकिन टीम में हर कोई विशेष रूप से विल्स और फोर स्क्वॉयर का प्रमोशन कर रहे थे, लेकिन फिर भी मैंने अपने पिता को दिए हुए वादे को नहीं तोड़ा. मैंने इन ब्रांड्स का समर्थन नहीं किया.'

सचिन ने बताया, 'मुझे उनके ब्रांड के स्टिकर को बल्ले पर लगाकर प्रोमोशन करने के कई प्रस्ताव मिले, लेकिन मैं उन सभी का समर्थन नहीं करना चाहता था. मैं इन दोनों चीजों (सिगरेट और शराब ब्रांड्स) से दूर रहा और कभी अपने पिता से किया हुआ वादा नहीं तोड़ा.'

Advertisement

कैसी है सचिन की लॉकडाउन लाइफ? मास्टर ब्लास्टर ने बताया पूरा रूटीन

कोरोनो वायरस पर बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'हम सभी एक टीम में हैं जो कोरोनोवायरस को हराने की कोशिश कर रहे हैं. हमें खुद से प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत नहीं है, हमें वायरस को हराने के तरीकों पर गौर करना होगा. यहां तक कि अगर कोई वित्तीय या किसी अन्य तरीके से मदद करना चाहता है, तो भी उसे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए सभी मानदंडों का पालन करना चाहिए. हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक टीम के रूप में काम करना है.'

तेंदुलकर ने कहा, 'यह लोगों के लिए कठिन है और स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों के अनुसार निर्देश दे रहा है. मैं जो संदेश देना चाहता हूं, वह यह है कि जीवन में गति की तुलना में दिशा अधिक महत्वपूर्ण है. यदि दिशा सही है तो हम गति बढ़ा सकते हैं. हमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हमें दिए गए निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है, यह मुश्किल है लेकिन हमें यह करना होगा.'

Advertisement
Advertisement