टीम इंडिया के स्पिन बॉलिंग स्टार युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी क्रिकेट के मेगा इवेंट E- Salaam Cricket 2020 से जुड़े. सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर स्पोर्ट्स विक्रांत गुप्ता ने 'कुल्चा जंक्शन: फिरकी के नए जादूगर' सेशन के दौरान कुलदीप और चहल से बातचीत की.
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के फिर से शुरू होने का इंतजार है. चाहे वह IPL हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप हो. ऑस्ट्रेलिया से इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी खबर आई है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति दी है.
इस पर कुलदीप और चहल ने खुशी जताई है. क्या भारत इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार है, इस पर युजवेंद्र चहल ने कहा कि हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है.
ई-सलाम क्रिकेट में बोले सुनील गावस्कर- बॉलर-फील्डर को मास्क में खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा
चहल ने कहा, 'अगर आप हमारी टीम की बात करें तो हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज हैं. हमारे तेज गेंदबाजों का हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन रहा है. चहल ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं.'
कुलदीप यादव ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान स्पिनरों के लिए फायदेमंद साबित होंगे. ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स भी स्पिनरों के मददगार रहते हैं. कुलदीप के कहा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप हमारा है और हम टी-20 वर्ल्ड कप लेकर आएंगे.
युजवेंद्र चहल ने बताया कि लॉकडाउन में वह डांस सीख रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम कर रहे हैं. चहल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने चैस में चैरिटी की है और वह खाली समय में चेस खेलते हैं. वहीं कुलदीप यादव ने लॉकडाउन में एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई हैं.
कुलदीप के मुताबिक एक पेंटिंग बनाने में 5-6 घंटे लगते हैं और इस पर काफी ध्यान देना पड़ता हैं. कुलदीप यादव ने कहा कि मैं वाटर कलर्स से पेंटिंग बनाता हूं, जिसमें मुझे बहुत समय लगता है.