वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का सामना होगा. दोनों टीमों टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं. इस महामुकाबले से ठीक पहले आजतक के E- Salaam Cricket 2021 में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शिरकत की.
कॉन्क्लेव में युवराज ने बताया कि WTC फाइनल में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा. उनके बयानों से भारतीय क्रिकेट फैन्स की टेंशन बढ़ सकती है. युवराज ने कहा कि फाइनल से पहले न्यूजीलैंड फायदे में है, क्योंकि उसने खिताबी मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है.
युवराज ने कहा, 'टीम इंडिया काफी समय से टेस्ट मैच नहीं खेली है. प्रैक्टिस की कमी है और ऐसे में न्यूजीलैंड के पास बढ़त है.' टीम इंडिया के ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा पर युवराज ने कहा कि रोहित अनुभवी बल्लेबाज हैं. टेस्ट में उनके नाम शतक भी है. लेकिन इन दोनों में से कोई भी इंग्लैंड में ओपन नहीं किया है.
युवराज सिंह ने कहा, 'इंग्लैंड में सेशन दर सेशन खेलना होता है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप सफल रहेंगे. गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा किया था और उसे विश्वास होना चाहिए कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया खेला है तो इंग्लैंड में भी अच्छा खेल सकता है.' युवराज ने कहा कि टीम इंडिया का रास्ता भरोसा, प्रदर्शन और भूख तय करेगी.
'सेशन दर सेशन के हिसाब से बैटिंग करनी होगी': युवराज सिंह (@YUVSTRONG12)@vikrantgupta73 #eSalaamCricket #WTC #YuvrajSingh pic.twitter.com/N1nGsxlG22
— AajTak (@aajtak) June 17, 2021
'खिलाड़ियों के लिए मुश्किल समय'
कोरोना काल में क्रिकेट पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल समय है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि वो इंग्लैंड में है और वहां पर चीजें खुल गई हैं. ये भी समझना होगा कि क्रिकेटर्स की लाइफ क्रिकेट के अलावा भी है और बायो-बबल में खेलना काफी मुश्किल होता है. कोरोना की वजह से आईपीएल में भी खिलाड़ी वापस चले गए. मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें जल्दी से जल्दी ठीक हों.
युवराज सिंह ने कहा कि बहुत से लोगों को जान गंवाते देखा और लगातार लोग मुझे फोन करते थे कि बेड दिलवा दीजिए. और भी कई दिक्कतें सामने आ रही थीं, हमने 1000 बेड लगाने की पहल की. अभी तक 450 बेड की व्यवस्था कर चुके हैं. कोविड के बाद ये बेड केंसर मरीजों के लिए इस्तेमाल होंगे. देश में हर व्यक्ति को इलाज मिलना चाहिए.