बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान को मुंबई ईडी ने समन जारी किया है. शाहरुख पर कम कीमत में केकेआर के शेयर बेचने का आरोप है.
शाहरुख खान को महीने के आखिरी तक पेश होने के लिए कहा गया है. शाहरुख पर कम से कम 8 से 9 बार कम कीमत में शेयर भेजने का आरोप है. यह दूसरा मौका है जब ईडी इस मामले में शाहरुख से पूछताछ करेगा. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है.
4 मार्च, 2015 को इंडिया टुडे ने एक खबर दी थी कि शाहरुख खान ने जय मेहता और जूही चावला को केकेआर के शेयर कम कीमत में बेचे थे. ईडी जानना चाहता है कि शाहरुख खान ने कम शेयर में बेचने की रणनीति क्यों अपनाई. इससे पहले नवंबर, 2011 में ईडी शाहरुख खान से पूछताछ कर चुका है.