वर्ल्ड टी20 के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम ने खिताब जीतने के बाद चैंपियन डांस से सब का दिल मोह लिया और इसे सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया गया. लेकिन इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले मैदान पर कुछ लड़कियों द्वारा किया गया एक डांस इसकी लोकप्रियता को पीछे छोड़ने पर आमदा हो गया है.
दरअसल कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टी20 के फाइनल में अमिरात एयरलाइंस की केबिन क्रू ने बॉलीवुड स्टाइल में ‘वेलकम ऑन बोर्ड’ डांस परफॉर्म किया. मैच वाले दिन इस वीडियो को यूट्यूब पर नहीं डाला गया लेकिन इसके एक दिन बाद पोस्ट करते ही यह वीडियो वायरल हो गया है. कुछ ही घंटों में इसे एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया.
वर्ल्ड टी20 का फाइनल शुरू होने से पहले अमीरात की क्रू मेंबर पंक्तिबद्ध होकर मैदान पर उतरीं और वहां मौजूद 66,000 दर्शकों को उस फाइनल को कैसे सेलिब्रेट करना है ये बताए.
अनाउंसर ने सबसे पहले कहा, ‘नमस्कार कोलकाता. अमीरात आपका ईडन गार्ड्न्स में स्वागत करता है.’
इसके बाद उसने कहा, ‘स्टेडियम में 18 दरवाजे हैं और 66 हजार फैन्स के बीच दो टीमें खेलेंगी. हमारा केबिन क्रू अब फाइनल सेलिब्रेट कैसे करना है ये बताएगा.’
इसके बाद उन्होंने चौके, छक्के लगने और विकेट गिरने पर सेलिब्रेट करने के तरीके बताए जिन्हें शब्दों में बयान करने से कहीं अधिक 78 सेकेंड के इस वीडियो को देख कर आपको आनंद आएगा.
देखें वीडियो