scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अजहर की जिंदगी की ये 10 बड़ी बातें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बायोपिक बन रही है. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अजहर भारतीय क्रिकेट का वो चेहरा हैं जिसे हमने हीरो से विलेन बनते हुए देखा.

Advertisement
X
इमरान हाशमी और अजहरुद्दीन
इमरान हाशमी और अजहरुद्दीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बायोपिक बन रही है. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अजहर भारतीय क्रिकेट का वो चेहरा हैं जिसे हमने हीरो से विलेन बनते हुए देखा. टीम इंडिया को अलग पहचान देने वाले अजहर के क्रिकेटिंग करियर का अंत मैच फिक्सिंग के कलंक के साथ हुआ था.

Advertisement

इस बायोपिक के लिए फिल्ममेकर एकता कपूर को काफी पापड़ बेलने पड़े और 30 मुलाकातों के बाद वो अजहर को इसके लिए मना पाईं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी.

अजहर की जिंदगी से जुड़ी 10 बातें जो आपको सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगीः
1- अजहर ने अपने करियर के पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े थे.

2- अजहर ने ही टीम इंडिया में अच्छी फील्डिंग का ट्रेंड सेट किया था. फील्डिंग के मामले में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब हुआ करता था अजहर ने उसे सुधारा.

3- सचिन तेंदुलकर से पहले टीम इंडिया का पोस्टर ब्वॉय अजहर ही हुआ करते थे. मैच फिक्सिंग कांड से पहले उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा थी.

4- अजहर कलाई से शॉट खेलने के लिए मशहूर रहे हैं. वो कलाई के सहारे गेंद को बहुत खूबसूरती से बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा देते थे.

Advertisement

5- इस फिल्म में इस बात का भी खुलासा होगा कि क्यों अजहर हमेशा अपनी कॉलर चढ़ाए रखते थे.

6- अजहर कलाई से शॉट खेलने के अलावा कलाई घड़ियों के बहुत शौकीन रहे हैं. इस फिल्म में यह भी आपको नजर आएगा.

7- अजहर 2000 तक तो भारतीय क्रिकेट के हीरो रहे लेकिन इसके बाद मैच फिक्सिंग खुलासे में उनका नाम आया और वो हीरो से विलेन बन गए.

8- अजहर अपने लेग ग्लांस शॉट के लिए मशहूर रहे हैं. कई क्रिकेटर उनका यह शॉट कॉपी कर चुके हैं.

9- इस फिल्म में अजहर की जिंदगी के तीन अहम हिस्से दिखाए गए हैं. एक खुदा, दो शादी और मैच फिक्सिंग विवाद.

10- अजहर ने दो शादी की. नौरीन और अजहर की शादी 9 साल बाद टूटी. इसके बाद उन्होंने संगीता बिजलानी से निकाह किया. 1996 में दोनों का निकाह हुआ और फिर 2010 में वो अलग हो गए. 16 सितंबर 2011 को उनके बेटे अयाजुद्दीन की एक रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. अयाज की उम्र उस समय 19 वर्ष की थी.

Advertisement
Advertisement