scorecardresearch
 

ENG vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसली जीत, इंग्लैंड ने दो रनों से मारी बाजी

इस साल मार्च के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा. मेजबान इंग्लैंड ने तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में उसे दो रनों से मात दी.

Advertisement
X
Late fightback gives England two-run victory (Getty)
Late fightback gives England two-run victory (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेजबान इंग्लैंड की टीम ने मैच में की जोरदार वापसी
  • 163 रनों के टारगेट के आगे दो रनों से चूकी ऑस्ट्रेलिया
  • तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे

इस साल मार्च के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा. मेजबान इंग्लैंड ने तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में उसे दो रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी के लिए उतारी गई इंग्लैंड की टीम ने 162/7 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 160/6 रन ही बना पाई. सीरीज का दूसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा.

Advertisement

साउथेम्प्टन में 163 रनों का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक समय 36 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी और उसके 9 विकेट सुरक्षित थे, फिर भी वह लक्ष्य से दूर रह गई. अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. लेकिन 12 रन ही बन पाए. 

डेविड वॉर्नर (58, 47 गेंदों में ) और कप्तान एरॉन फिंच (46, 32 गेंदों में ) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े थे. लेकिन इसके बाद 14 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा दिए. तीसरे नंबर पर उतरे स्टीव स्मिथ (18) 124 के स्कोर पर आउट हुए. 127 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (1), 129 पर डेविड वॉर्नर, 133 पर एलेक्स कैरी (1) चलते बने, और 148 के स्कोर पर एश्टन एगर (4) रन आउट हुए. 

Advertisement

टॉम कुरेन के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 23) ने छक्का जड़ा. चार गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली चार गेंदों पर 0, 2, 2, 2 रन ही बना पाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर आदिल राशिद ने 2-2 विकेट चटकाए. 

इससे पहले इंग्लैंड ने जोस बटलर (44, 29 गेंदों में) और डेविड मलान (66, 43 गेंदों में ) की पारियों की बदौलत 162/7 रन बनाए थे. एश्टन एगर, केन रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लेकर मेजबान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. मलान मैन ऑफ द मैच रहे. 

Advertisement
Advertisement