scorecardresearch
 

England vs New zealand Test: इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड टीम में 'कोरोना विस्फोट', चौथा मेंबर पॉजिटिव मिला

न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट में 23 जून से लीड्स में खेलना है. इससे पहले 4 लोग कोरोनो पॉजिटिव पाए गए...

Advertisement
X
Devon Conway (@NZ Team)
Devon Conway (@NZ Team)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड टीम के 2 प्लेयर कोरोना पॉजिटिव
  • दो स्टाफ मेंबर भी कोरोना संक्रमित पाए गए

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. कीवी टीम में चौथा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह प्लेयर डेवॉन कॉन्वे है, जो संक्रमित पाए गए हैं. न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट में 23 जून से लीड्स में खेलना है. 

Advertisement

डेवॉन कॉन्वे से पहले यानी बुधवार को ही ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के अलावा फिजियो विजय बल्लभ और स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन भी पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया.

वहीं, न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट ने कॉन्वे को पांच दिन के लिए आइसोलेशन में भेज दिया है. साथ ही सीरीज का आखिरी टेस्ट ही बाकी है. इस वजह से कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं लिया है. इससे पहले 20 मई को भी न्यूजीलैंड टीम में तीन लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमें दो प्लेयर हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकनर और बॉलिंग कोच शेन जुर्गेनसेन थे. 

अगले टेस्ट से पहले सभी के ठीक होने की उम्मीद

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक दिन पहले ही यानी बुधवार को तीन लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अब गुरुवार को बयान में कहा, 'तोनों लोग लंदन के लिए अलग-अलग यात्रा करेंगे. सभी को पांच दिन के लिए आइसोलेट किया गया है. उम्मीद है कि 23 जून को होने वाले टेस्ट से पहले तीनों ठीक होकर ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे.'

Advertisement

बता दें कि 23 जून से पहले टीम के पास आज (16 जून) से 8 दिन का समय है. ऐसे में चारों लोगों के ठीक होकर टीम में शामिल होने की उम्मीद है. डेवॉन कॉन्वे गुरुवार को ही पॉजिटिव आए हैं. न्यूजीलैंड टीम गुरुवार को ही लंदन पहुंच गई है. यहीं लीड्स टेस्ट खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement