scorecardresearch
 

ENG vs PAK 2nd T20: दूसरे टी20 में बाबर-रिजवान का कमाल... इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान रहे. दोनों ने 203 रनों की नाबाद साझेदारी कर अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए. इस जीत के साथ ही सात मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है.

Advertisement
X
बाबर और रिजवान (@Getty)
बाबर और रिजवान (@Getty)

इंग्लैंड की टीम फिलहाल सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर हैं. इसी कड़ी में कराची के नेशनल स्टेडियम में गुरुवार (22 सितंबर) को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार 10 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान रहे. दोनों ने 19.3 ओवर में 203 रनों की नाबाद साझेदारी कर टारगेट कर टारगेट को बौना साबित कर दिया.

Advertisement

बाबर आजम ने फॉर्म में वापसी करते हुए 66 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यह बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक रहा. वहीं रिजवान ने महज 51 बॉल पर 88 रनों की पारी खेली. रिजवान ने अपनी इनिंग में पांच चौके और चार छक्के लगाए.

बाबर ने पारी की शुरुआत में संभल कर बैटिंग की, लेकिन एक बार नजरें जमने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान को इंग्लिश टीम ने जरूर कुछ मौके दिए. 23 रन के निजी स्कोर पर रिजवान का आसान कैच एलेक्स हेल्स ने टपका दिया था, वहीं 32 रनों पर विकेटकीपर साल्ट ने भी आसान सी स्टंपिंग मिस कर दी. उसके बाद से यह वन-वे ट्रैफिक रहा. इस जीत के साथ ही सात मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो चुकी है.

Advertisement

इंग्लैंड ने दिया था 200 रनों का टारगेट

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट पर 199 रन बनाए थे. कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने 23 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. मोईन के अलावा बेन डकेट (43), हैरी ब्रुक (31) और एलेक्स हेल्स (30) ने उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इस कदर लगाया जा सकता है कि उसने अंतिम 10 ओवरों में 119 रन बनाए.

बाबर का एशिया कप में रहा था खराब प्रदर्शन

पाकिस्तान की टीम ने हालिया एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह शांत नजर आया है. एशिया कप 2022 में बाबर आजम ने छह पारियों में महज 68 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े हो रहे थे. अब बाबर ने शानदार शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

बाबर आजम का इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार

बाबर आजम ने अब तक 42 टेस्ट, 92 वनडे और 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में बाबर ने 47.30 की औसत से 3122 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में बाबर के नाम अबतक 59.79 के एवरेज से 4664 दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और अर्धशतक निकले. वहीं टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने 43.86 की औसत से 2895 रन बनाए हैं. बाबर ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में दो शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement