दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ उन क्रिकेट पंडितों में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने केविन पीटरसन को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किये जाने की आलोचना की है. उन्होंने एंड्रयू स्ट्रास के इस निर्णय को हास्यास्पद करार दिया है.
स्मिथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं देख रहा हूं कि स्ट्रास इंग्लिश क्रिकेट को फिर से हास्यास्पद बनाने में लगे हैं.'
I see the head boy is making English cricket the laughing stock again! #StraussLogic
— Graeme Smith (@GraemeSmith49) May 12, 2015
दूसरी तरफ पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि समय के साथ खिलाड़ी और परिपक्व हो जाते हैं. अगर पीटरसन फिर से खेलता, तो वो अपने रंग में लौटने के लिए प्रयास करता.
I have no agenda in this , I thought If @KP24 was to play again he should fight his way back in which he has , as for personality he can ..
— andrew flintoff (@flintoff11) May 12, 2015
- इनपुट भाषा