scorecardresearch
 

Ben Stokes IPL 2023: आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ेंगे बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी है. मगर उससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. उनके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ने की बात कही है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स.

Ben Stokes IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर अब इसी ऑलराउंडर ने टीम को बड़ा झटका दिया है.

Advertisement

बेन स्टोक्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आईपीएल का अगला यानी 2023 सीजन पूरा नहीं खेल पाएंगे. वह बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ देंगे. बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. जबकि इंग्लिश टीम को जून से अपने टेस्ट सीरीज का आगाज करना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी एशेज सीरीज

इंग्लैंड टीम को एक जून से आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद इंग्लिश टीम को 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज भी खेलना है. ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जरूर खेलेंगे. इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने ही की है.

जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इसके बाद 21 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद प्लेऑफ की जंग होगी. फिर आखिर में 28 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement

चेन्नई टीम को खेलना है ओपनिंग मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस बार टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला है. यह मुकाबला हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स टीम के खिलाफ 31 मार्च को होगा. जबकि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम को लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. यदि चेन्नई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, तो बगैर बेन स्टोक्स के उसे काफी परेशानी होगी.

बगैर बेन स्टोक्स के ही प्लेऑफ खेलना होगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट (24 फरवरी से) में उतरने से ठीक पहले बेन स्टोक्स ने आयरलैंड के खिलाफ एक जून से होने वाले टेस्ट को लेकर कहा, 'हां, मैं खेलूंगा. मैं यह स्पष्ट कर देता हूं कि मैं वापसी के लिए अपने आप को पूरा समय दूंगा और उस मैच (आयरलैंड के खिलाफ) में भी खेलूंगा.' 

बेन स्टोक्स के बयान से कयास लगा सकते हैं कि वह 15 या 20 मई तक आईपीएल छोड़ सकते हैं. या उम्मीद जता सकते हैं कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 सीजन में लीग स्टेज के सभी मैच खेलकर घर लौट सकते हैं. यानी यदि चेन्नई टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तो उसे बगैर बेन स्टोक्स के ही खेलना होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement