आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा सेटबैक...
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कटक में भारत के खिलाफ हुए दूसरे वनडे के बाद इस बात की पुष्टि की. कटक वनडे में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.
जोस बटलर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. यह उनके लिए वाकई निराशाजनक है. उन्होंने पिछले मैच में अच्छा खेला और वह वाकई शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. इसलिए, यह दुखद बात है कि चोट के कारण वह बाहर हो जाएंगे.'
कब तक हो सकता है चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में बदलाव?
21 वर्षीय जैकेब बेथेल ने नागपुर में भारत के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक बनाया और एक विकेट लिया था. टॉम बैंटन को बेथेल के कवर के तौर पर इंग्लैंड ने अहमदाबाद वनडे के लिए टीम में शामिल किया है. भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में फेरबदल की आखिरी तारीख 12 फरवरी है. इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान यदि कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम की मंजूरी लेनी होती है. जैकेब बेथेल की इंजरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी टेंशन बढ़ा दी है.
आरसीबी ने बेथेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. बेथेल एक अच्छे बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही वो गेंद से भी कमाल दिखाते हैं. बेथेल यदि आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ जाएगाी. बेथेल ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 674 रन बनाने के अलावा 8 विकेट लिए हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे