पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान का कहना है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व प्रमुख जाइल्स क्लार्क भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज की बहाली के पक्ष में हैं.
ईसीबी अध्यक्ष भी कर रहे हैं प्रयास
शहरयार ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से पहले कहा, ‘ईसीबी के पूर्व चेयरमैन जाइल्स क्लार्क भी प्रयास कर रहे हैं और उनका भी मानना है कि क्रिकेट के हित में यह सीरीज होनी चाहिए. क्लार्क का मानना है कि पाकिस्तान-भारत सीरीज खेल के लिए महत्वपूर्ण है और वह बीसीसीआई प्रमुख से भी बात कर रहे हैं और हमने उनसे कहा कि हमें समझाने की जरूरत नहीं है, बीसीसीआई को मनाओ.’
शहरयार ने क्लार्क से कहा, हमें नहीं भारत को समझाओ
शहरयार ने आगे कहा, ‘हम भारत के साथ सीरीज के लिए कोशिश कर रहे हैं और हम तभी अपनी बी योजना का खुलासा करेंगे जब यह पुष्टि हो जाएगी कि भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होगी.’ क्लार्क अभी ईसीबी के अध्यक्ष हैं. क्लार्क को पीसीबी के निमंत्रण पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज को देखने के लिए दुबई पहुंचना था. इसके बाद उन्हें सुरक्षा विशेषज्ञ के साथ लाहौर जाना था लेकिन बाद में उन्होंने निजी कारणों से अपना यह दौरा रद्द कर दिया. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर को इस वीकेंड पर दुबई में मुलाकात करनी है.
इनपुट: भाषा