Bazball Flop in India Vs England Test Series: 'बैजबॉल' यानी टेस्ट क्रिकेट टी20 स्टाइल में, कोई टुकटुक नहीं, आते ही पहली गेंद से विपक्षी टीम पर करारा प्रहार. इंग्लैंड टीम का पिछले कुछ सालों में ब्रह्मास्त्र बन चुका 'बैजबॉल' भारतीय दौरे पर फिलहाल कुछ खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गया है.
ऐसा लग रहा है कि इन खिलाड़ियों को 'बैजबॉल' स्टाइल में खेलना भारी पड़ रहा है. इंग्लैंड टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ियों के आंकड़े देखे जाए तो फिलहाल यही लगता है. ऐसा लग रहा है दोनों फिलहाल बल्ले से खेलना भूल गए हैं.
ये दो दिग्गज खिलाड़ी हैं जो रूट और जॉनी बेयरस्टो. दोनों ही खिलाड़ी भारत में फिलहाल संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. पहले बात जॉनी बेयरस्टो की कर लेते हैं.
जॉनी ने अब तक 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में महज 98 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 20 रन से भी कम यानी 19.6 रहा है. वहीं स्ट्राइक रेट 60.86 है. इस टेस्ट सीरीज में उनका हाइएस्ट स्कोर भी महज 37 रन रहा है. जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 98 इंटरनेशनल टेस्ट में 5902 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका एवरेज 36.65 है.
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड सीरीज की स्पेशल कवरेज
अब बात इंग्लैंड टीम के महान बल्लेबाज जो रूट की. उन्होंने अपनी गेंदों से इस टेस्ट सीरीज में जरूर कमाल किया है, लेकिन उनका बल्ला तो एकदम शांत रहा है, एकदम रूठा हुआ. रूट ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 70 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज महज 14 और हाइएस्ट स्कोर 29 है. रूट का स्ट्राइक रेट भी इस सीरीज में 59.82 का है.रूट ने इस दौरे पर अब तक बतौर गेंदबाज 7 विकेट (तीसरे दिन तक) लिए हैं. यानी कुल मिलाकर उनके स्टेट्स चिंंताजनक हैं.
वैसे अब तक वो कुल 138 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 11486 रन आए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 49.50 रहा है. यानी साफ है भारत दौरे पर वो अपने ’टेस्ट करियर के एवरेज’ से कोसों दूर हैं.
Lightning reflexes from Jaiswal! ⚡️👏
— JioCinema (@JioCinema) February 17, 2024
A bright start for Bumrah & #TeamIndia 😍💪 on Day 3! 🔥#INDvENG #JioCinemaSports #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/y4FwWbIX5K
वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी बैजबॉल स्टाइल खेलने के चक्कर में उस लेवल का नहीं खेले हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. स्टोक्स ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 175 रन बनाए हैं. उनका एवरेज इस सीरीज में 35 रहा है.
बैजबॉल का इन इंग्लिश बल्लेबाजों को फायदा
ऐसा नहीं हैं बैजबॉल स्टाइल सभी के लिए मुसीबत बना है, इस अंदाज में खेलने का कई अंग्रेज खिलाड़ियों को फायदा भी हुआ है. बेन डकेट ने इस सीरीज में अब तक करीब 100 (99.3) के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, यानी हर बॉल पर रन. डकेट ने सीरीज के 3 मैचों की 5 पारियों में 284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 56.8 का है. वहीं ओली पोप ने 5 पारियों में 282 रन 56+ के एवरेज और 67 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.