scorecardresearch
 

स्टीव स्मिथ के जांबाज प्रदर्शन के बाद भी हारा ऑस्ट्रेलिया

कप्तान स्टीव स्मिथ (90) की दमदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम सोफिया गार्डंस में हुए इकलौते इंटरनेशनल टी-20 मैच में इंग्लैंड से पांच रनों से हार गई.

Advertisement
X
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच रनों से हराया
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच रनों से हराया

कप्तान स्टीव स्मिथ (90) की दमदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम सोफिया गार्डंस में हुए इकलौते इंटरनेशनल टी-20 मैच में इंग्लैंड से पांच रनों से हार गई.

Advertisement

पांच रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 177 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 के कुल योग पर डेविड वॉर्नर (4) और शेन वाटसन (8) के दो अहम विकेट दंवा दिए थे. इसके बाद स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर टीम की उम्मीद बरकरार रखी. मैक्सवेल 14वें ओवर की पहली गेंद पर मोइन अली का शिकार हुए, बेन स्टोक्स को कैच थमाने से पहले मैक्सवेल ने 32 गेंदों में छह चौके और एक छक्का जड़ा. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड विली के शिकार हुए स्मिथ ने अपनी पारी में 53 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए.

Advertisement

आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बने
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, लेकिन बेन स्टोक्स के इस ओवर में तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पैवेलियन लौटे और टीम इस ओवर में सिर्फ छह रन ही जोड़ पाई. इंग्लैंड के लिए विली ने दो, स्टीवन फिन, पदार्पण मैच खेल रहे रीस टोप्ले, स्टोक्स और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किए. जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

मोईन अली और इयॉन मोर्गन की धुआंधार पारियां
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने मोईन अली (नाबाद 72) और कप्तान इयान मोर्गन (74) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 182 रन बनाए. जेसन रॉय (11) और एलेक्स हेल्स (3) के रूप में उसके दो विकेट मात्र 18 के कुल योग पर गिरने के बाद मोइन और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. दोनों बल्लेबाजों ने 10.94 के तूफानी औसत से यह साझेदारी की. मोर्गन ने मात्र 39 गेंदों में तीन चौके और सात जानदार छक्के जड़े. नाथन कोल्टर नाइल ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोर्गन को पवेलियन की राह दिखाई, मोर्गन का कैच शेन वॉटसन ने लपका. मोइन अंत तक नाबाद रहे, उन्होंने 46 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दो, जबकि मिशेल स्टार्क और कोल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिए.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement