न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. मैच का तीसरा दिन शुरू होने से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह प्लेइंग-11 का हिस्सा थे और बीच टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में इंग्लैंड को अब टीम में बदलाव करना पड़ा और सैम बिलिंग्स ने उनकी जगह ली है.
बेन फोक्स के कमर में दर्द था, ऐसे में वह शनिवार को विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. उनकी जगह जॉनी बेयरस्टॉ ने विकेटकीपिंग की थी, लेकिन बाद में जब उनका कोविड टेस्ट हुआ तब वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
आईसीसी के नियमानुसार, अगर किसी मैच के दौरान कोई प्लेयर ऐसे पॉजिटिव पाया जाता है तो रिप्लेसमेंट किया जा सकता है. इसी नियम के तहत सैम बिलिंग्स को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. सैम बिलिंग्स काउंटी का मुकाबला खेल रहे थे, लेकिन ज़रूरत के वक्त पर अब वह सीधा इंग्लैंड टीम में एंट्री लेंगे और विकेटकीपिंग करेंगे.
Get well soon, Foakesy 🙏
Welcome to the group, Bilbo 👋
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿— England Cricket (@englandcricket) June 26, 2022
इंग्लैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा है कि बेन फोक्स के अलावा अन्य खिलाड़ियों का भी टेस्ट हुआ है, सभी निगेटिव पाए गए हैं और किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं.
बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि 1 जुलाई से भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जाना है. इकलौते टेस्ट पर हर किसी की नज़र है, क्योंकि यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज़ का बाकी बचा एक मैच है जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.