scorecardresearch
 

Eng Vs Nz: बीच टेस्ट में ही कोरोना पॉजिटिव हुआ प्लेयर, दूसरे मैच से रिप्लेसमेंट बुलाना पड़ा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लीड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बीच टेस्ट में इंग्लैंड को झटका लगा है, टीम के विकेटकीपर बेन फोक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
Ben Foakes (Getty Images)
Ben Foakes (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स कोरोना पॉजिटिव
  • रिप्लेसमेंट के तौर पर सैम बिलिंग्स को बुलाया गया

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. मैच का तीसरा दिन शुरू होने से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह प्लेइंग-11 का हिस्सा थे और बीच टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में इंग्लैंड को अब टीम में बदलाव करना पड़ा और सैम बिलिंग्स ने उनकी जगह ली है. 

Advertisement

बेन फोक्स के कमर में दर्द था, ऐसे में वह शनिवार को विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. उनकी जगह जॉनी बेयरस्टॉ ने विकेटकीपिंग की थी, लेकिन बाद में जब उनका कोविड टेस्ट हुआ तब वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 

आईसीसी के नियमानुसार, अगर किसी मैच के दौरान कोई प्लेयर ऐसे पॉजिटिव पाया जाता है तो रिप्लेसमेंट किया जा सकता है. इसी नियम के तहत सैम बिलिंग्स को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. सैम बिलिंग्स काउंटी का मुकाबला खेल रहे थे, लेकिन ज़रूरत के वक्त पर अब वह सीधा इंग्लैंड टीम में एंट्री लेंगे और विकेटकीपिंग करेंगे. 

इंग्लैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा है कि बेन फोक्स के अलावा अन्य खिलाड़ियों का भी टेस्ट हुआ है, सभी निगेटिव पाए गए हैं और किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं. 

Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि 1 जुलाई से भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जाना है. इकलौते टेस्ट पर हर किसी की नज़र है, क्योंकि यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज़ का बाकी बचा एक मैच है जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement