अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन पर धीमी ओवर गति के चलते एक वनडे मैच का प्रतिबंध लगा दिया है जबकि जॉनी बेयरस्टो को कड़ी फटकार लगाई है.
आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है.
इसके बाद आईसीसी ने मोर्गन पर एक मैच का निलंबन लगाने के साथ-साथ उन पर मैच फीस का 40 फीसदी जबकि उनके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है.
आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर रिची रिचर्डसन ने मोर्गन पर यह निलंबन लगाया. इंग्लैंड की टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया.
वीरू बोले- हार्दिक जैसा कोई नहीं, उनका विकल्प मिलना मुश्किल
मोर्गन को इससे पहले 22 फरवरी को बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था. पिछले 12 महीनों के दौरान उन्हें दूसरी बार दंडित किया गया है. इसलिए उन पर एक मैच का निलंबन लगाया गया है.
इस निलंबन के बाद मोर्गन अब शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ होने वाले चौथे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस बीच, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को तीसरे मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी फटकार लगाई गई है. इसके लिए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है.
बेयरस्टो ने मैच में आउट होने के बाद अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा था. बेयरस्टो ने अपनी गलती कबूल कर ली है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.