scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन तक पहुंचने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बने रूट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.

Advertisement
X
जो रूट
जो रूट

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बुधवार को सबसे कम उम्र में 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 40वां रन पूरा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. वह 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के 65वें और इंग्लैंड के 15वें बल्लेबाज हैं.

अपना 70वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट अभी 27 साल 214 दिन के हैं और वह 6000 रन के मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 26 साल 331 दिन और रूट के साथी एलिस्टेयर कुक ने 27 साल 33 दिन में यह मुकाम हासिल किया था.

6000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले युवा बल्लेबाज

26 साल  313 दिन - सचिन तेंदुलकर

27 साल   43 दिन  - एलिस्टेयर कुक

Advertisement

27 साल 214 दिन -  जो रूट

27 साल 323 दिन - ग्रीम स्मिथ

28 साल 217 दिन - स्टीव स्मिथ

28 साल 329 दिन - एबी डिविलियर्स

रूट ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद केवल 2058 दिन में 6000 रन का आंकड़ा छू दिया जो कि रिकॉर्ड है. कुक ने इसके लिए 2168 दिन का समय लिया था और रूट से पहले यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर दर्ज था.

इसके अलावा जो रूट डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 6000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अपने हमवतन एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है.

डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 6000 टेस्ट रन

2058  दिन- जो रूट

2168  दिन- एलिस्टेयर कुक

2192 दिन- केविन पीटरसन

2216 दिन- डेविड वॉर्नर

2410 दिन- एंड्रयू स्ट्रॉस

2479 दिन- ग्रीम स्मिथ

Live TV

Advertisement
Advertisement