scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप : मुश्किल में इंग्लैंड, कप्तान मॉर्गन की चोटिल अंगुली का होगा एक्स-रे

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. इससे पहले कप्तान मॉर्गन का एहतियात के तौर पर एक्स-रे किया जाएगा.

Advertisement
X
फोटो- cricket.com.au
फोटो- cricket.com.au

Advertisement

वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मेजबान इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. उसके कप्तान इयोन मॉर्गन अभ्यास के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर एक्स-रे कराने जाएंगे. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बताया कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले अनौपचारिक मैच से पहले मॉर्गन टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ साउथेम्प्टन में कैच पकड़ने के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए.

ईसीबी ने कहा, ‘इयोन मॉर्गन की बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लग गई, जिसके बाद वह एहतियात के तौर पर एक्स-रे के लिए अस्पताल जा रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement