scorecardresearch
 

English Cricket: क्लब बॉलर की गेंद ने लिया जबरदस्त स्विंग, चकमा खा गया बल्लेबाज, वीडियो हो रहा वायरल

शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी आज भी लोगों के जेहन में हैं. वॉर्न ने साल1993 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में माइक गेटिंग को बोल्ड आउट किया था

Advertisement
X
ENG Club Game (Twitter)
ENG Club Game (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड में गर्मियों का क्रिकेट सीजन शुरू
  • सोशल मीडिया पर गेंदबाज का वीडियो वायरल

इंग्लिश क्रिकेट में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन में जहां इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर करने जा रही है. वहीं स्थानीय लेवल के खिलाड़ी भी क्लब एवं काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में क्लब क्रिकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

Advertisement

वायरल वीडियो में मिल्डेनहॉल क्लब के लिए खेल रहे दाएं हाथ के गेंदबाज जे. हैंडी की एक गेंद अचानक से इतनी स्विंग करती है कि वह बल्लेबाज का स्टंप उखाड़ देती है. हालांकि बल्लेबाज पूरी तरह से आश्वत रहता है कि गेंद ऑफ-स्टंप के काफी बाहर से निकल जाएगी, इसलिए वह गेंद को खेलने का प्रयास भी नहीं करता है. सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

वॉर्न की 'बॉल ऑफ सेंचुरी' आज भी जेहन में

क्रिकेट के चाहने वालों को महान स्पिनर शेन वॉर्न की वह गेंद सदा के लिए बस चुकी है, जिस पर उन्होंने माइक गेटिंग को बोल्ड किया था. शेन वॉर्न ने 4 जून 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) टेस्ट में वह गेंद फेंकी थी. गेटिंग को फेंकी गई वह गेंद लगभग 90 डिग्री के कोण से घूमी थी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. 'सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद' कही गई उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी.

Advertisement

काउंटी के जरिए ही पुजारा ने पाई फॉर्म

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट विदेशी खिलाड़ियों को भी फॉर्म वापस पाने में काफी मदद करता है. पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में फिर से वापसी की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा काउंटी डिवीजन 2 चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए पांच मैचों में 120 की औसत से 720 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले, जिसमें दो दोहरे शतक थे.

 

Advertisement
Advertisement