इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत की तैयारियों की आलोचना पर बचाव करते हुए कहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रही मेहमान टीम इससे ज्यादा अभ्यास नहीं कर सकती थी. भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है. तीसरा टेस्ट शनिवार से नॉटिंघम में खेला जाएगा.
बेलिस ने पत्रकारों से कहा,‘ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड जैसी टीमें काफी क्रिकेट खेलती हैं. मुझे यकीन है कि हर कोई अधिक अभ्यास मैच खेलना चाहता है, लेकिन यह संभव नहीं है.’
उन्होंने कहा,‘खिलाड़ियों को आराम की भी जरूरत होती है. अधिकांश खिलाड़ी सारे मैच ही खेलेंगे, लेकिन इसमें अधिक अभ्यास मैच डालने की गुंजाइश नहीं है.’
इंग्लैंड के कोच बेलिस और कप्तान रूट (getty)
भारत ने सीरीज से पहले एक ही अभ्यास मैच खेला. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि टीम को और अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे.
टेस्ट से पहले पांच दिनों की छुट्टी टीम इंडिया पर पड़ी भारी: गावस्कर
बेलिस ने कहा,‘हम अभ्यास मैच खेलते हैं, जितने होते हैं. इसके बाद सवाल पूछे जाते हैं कि क्या तैयारी सही थी. हम और अभ्यास मैच खेलना पसंद करते, लेकिन सप्ताह में दस दिन नहीं होते.’
इंग्लैंड के प्रदर्शन पर कोच ने कहा कि वह अब तक खेल के हर पहलू से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा,‘पहले टेस्ट में मुकाबला रोचक था, लेकिन दूसरे में हमने दबाव बनाया और कायम रखा.’