scorecardresearch
 

इंग्लैंड क्रिकेट ने प्रथम युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम ने पहले एक मिनट का मौन रखकर और लाल फूल के प्रतीक अफीम के फूल (पोपी) को अपनी शर्ट पर लगाकर युद्धविराम दिवस पर अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम ने पहले एक मिनट का मौन रखकर और लाल फूल के प्रतीक अफीम के फूल (पोपी) को अपनी शर्ट पर लगाकर युद्धविराम दिवस पर अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और उनके साथियों ने युद्धविराम दिवस होने के कारण तीसरे दिन ऐसी शर्ट पहनी थी जिसके दाहिने कॉलर पर अफीम का फूल लगा था. इंग्लैंड के खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने दिन का खेल शुरू होने से पहले सीमा रेखा के बाहर खड़े होकर एक मिनट का मौन भी रखा.

11 नवंबर को युद्धविराम दिवस मनाया जाता है
पहले विश्व युद्ध के सहयोगी राष्ट्रों और जर्मनी के बीच फ्रांस के कैम्पीन में 1918 में संघषर्विराम होने के उपलक्ष्य में हर साल 11 नवंबर को युद्धविराम दिवस मनाया जाता है. इस संघषर्विराम के साथ प्रथम विश्व युद्ध भी समाप्त हो गया था. कुक ने बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करे. हम असाधारण काम कर रहे अपने सभी सैनिकों और उनका समर्थन करने वाले उनके परिवारों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहते हैं.’

Advertisement

फीफा ने दी है चेतावनी
फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा की इंग्लैंड और स्काटलैंड के साथ इस मामले को लेकर ठनी हुई है. उसने चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने एक दूसरे खिलाफ विश्व कप 2018 के आज होने वाले क्वालीफाईग मैच में अफीम का फूल पहना तो उन पर बैन लग सकता है. फीफा राजनीतिक, व्यावसायिक या धार्मिक प्रतीकों को पहने की अनुमति नहीं देता है. लेकिन टीमों ने मैच के दौरान इस चेतावनी को धता बताने की कसम खाई है.

Advertisement
Advertisement