इंग्लैंड एवं सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. वह 55 साल के थे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी. इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प साल 2022 में गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, लेकिन उनकी चिकित्सा स्थिति का विवरण ईसीबी की ओर से शेयर नहीं किया गया.
ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. ग्राहम की मौत पर हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है.वह इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे. उनके कौशल पर कोई सवाल नहीं था. 13 साल के इंटरनेशनल करियर में उनकी योग्यता और उपलब्धियों ने उनके साथियों, इंग्लैंड और सरे के समर्थकों को बहुत खुशी दी.'
It is with great sadness that we share the news that Graham Thorpe, MBE, has passed away.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) August 5, 2024
There seem to be no appropriate words to describe the deep shock we feel at Graham's death. pic.twitter.com/VMXqxVJJCh
ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे. थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले. इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए. थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े. इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए.
स्टोक्स ने थोर्प के सम्मान में किया था ये काम
थोर्प ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया था. साल 2022 में थोर्प को अफगानिस्तान टीम का हेड कोच बनाया गया था, हालांकि कुछ समय बाद ही गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. उस साल मई में जब थोर्प को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस के समय थोर्प के नाम वाली शर्ट पहनी थी.
इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी टेस्ट मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में बांग्लादेश के खिलाफ रहा, जो उनका 100वां टेस्ट मैच था. केविन पीटरसन के उभरने के कारण 2005 की एशेज सीरीज के लिए थोर्प को बाहर कर दिया गया. थोर्प के करियर का सबसे सुनहरा दौर 2000-01 के दौरान रहा. तब थोर्प ने पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे पर शतकीय पारियां खेलीं थी, जिसके चलते इंग्लैंड ने दोनों जगह टेस्ट सीरीज अपने नाम किया. मार्च 2002 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में थोर्प ने महज 231 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ दिया था.