बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है. जो बेहद ही मुश्किलों से भरा होगा. इस दौरे से पहले इंग्लैंड टीम को अगर किसी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. तो वो अपने दूसरे टीम के खिलाड़ी लियाम थॉमस से ले सकती हैं. क्योंकि भारत दौरे को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की राह किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली है.
फील्डिंग करते समय लियाम थॉमस का नकली पैर निकला
दुबई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शारीरिक अक्षम लोगों के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया. जहां इंग्लैंड के फील्डर लियान थॉमस बैकवर्ड स्कॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी एक करारा शॉट उस दिशा की तरफ आया. थॉमस जल्दी से गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोकने के लिए भागे. तभी उनका एक नकली पैर निकल गया. लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और गेंद को उठाकर थ्रो किया. इसके बाद उन्होंने अपनी कैप सही की फिर अपने आर्टिफीशियल पैर लगाया और फील्डिंग करने चले गए.
थॉमस का ये प्रयास बेकार गया
लियास थॉमस की ये जबरदस्त फील्डिंग इंग्लैंड के काम नहीं आई और पाकिस्तान ने इस मुकाबले को आसानी से जीतने में कामयाब रहा. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान नायरेन ने कहा कि हमने मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन खेल के मिडिल ओवरों में हमने कुछ जल्दी विकेट गवां दिए. जिसके चलते इंग्लैंड को हार का सामना करना करना पड़ा.
थॉमस ने खेल प्रेमियों का दिल जीता
इंग्लैंड की टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई हो. लेकिन लियाम थॉमस का प्रयास खेल प्रेमियों के दिल को छू गया. उन्होंने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. आने वाले मुकाबलों में लियाम थॉमस पर हर किसी की नजरें होंगी.
Sunday Morning Motivation from @LMThomas7 #noexcuses #incredible pic.twitter.com/Ms29nni9EX
— Sharp Focus (@sharpfocus_tv) October 30, 2016