scorecardresearch
 

केविन पीटरसन ने हिंदी में किया ये ट्वीट, लोग बोले- इमोशनल कर दिया यार

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. पीटरसन हाल ही में भारत में थे. वह यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री कर रहे थे. IPL टलने के बाद पीटरसन भारत छोड़ चुके हैं और यहां से जाने के बाद उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया. 

Advertisement
X
केविन पीटरसन (फाइल फोटो)
केविन पीटरसन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटरसन ने हिंदी में किया ट्वीट
  • पीटरसन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. पीटरसन हाल ही में भारत में थे. वह यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री कर रहे थे. IPL टलने के बाद पीटरसन भारत छोड़ चुके हैं और यहां से जाने के बाद उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया. पीटरसन ने कोरोना महामारी से त्रस्त भारत के लोगों से सावधान रहने की अपील की है. 

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, मैंने भारत छोड़ दिया है, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूं जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है.  कृपया लोग सुरक्षित रहें. यह समय बीत जाएगा लेकिन आपको सावधान रहना होगा.'

पीटरसन के इस ट्वीट पर लोगों ने रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि इमोशनल कर दिया यार तो एक ने उनकी हिंदी की तारीफ की और कहा कि गजब.

बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने के बाद आईपीएल-14 को टाल दिया गया है. इस सीजन में अब तक 29 मैच खेले गए. 31 मुकाबले और बाकी हैं. बीसीसीआई को फैसला लेना है कि सीजन के बाकी बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे. 

Advertisement

बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि आईपीएल-14 के बचे मैच भारत में नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि टी20 लीग के बचे हुए मैच देश में नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी बताना जल्दबाजी होगी कि इसे कब आयोजित किया जाएगा. लीग के बचे मैच नहीं होते हैं तो बोर्ड को लगभग 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.

 

Advertisement
Advertisement