scorecardresearch
 

केविन पीटरसन ने की रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ, कहा- युवा करें सुपरस्टार की कॉपी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने युवा क्रिकेटरों से जडेजा की ओर देखने की सलाह दी है.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (File Photo)
Ravindra Jadeja (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने की रवींद्र जडेजा की तारीफ
  • केविन पीटरसन ने जडेजा को बताया सुपरस्टार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने युवा क्रिकेटरों से जडेजा की ओर देखने की सलाह दी है. पीटरसन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड को एक अच्छे बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत है, जो न केवल जडेजा की तरह गेंदबाजी करता हो, बल्कि निचले क्रम में जरूरी रन भी बना सके. 

Advertisement

पीटरसन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे निराशा होती है कि इंग्लैंड के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज नहीं है, जो बल्लेबाजी भी कर सके. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत के लिए शानदार काम किया है.' 

जडेजा ने टेस्ट में 220 और सीमित ओवरों के क्रिकेट में 227 विकेट लिए हैं, लेकिन हाल के मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'ECB को बाएं हाथ के स्पिनर को प्राथमिकता देनी  चाहिए. उन्हें ऐसे खिलाड़ी में  निवेश करने की जरूरत है जो तीनो फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सके.' 

केविन पीटरसन ने कहा कि अगर आप बच्चे हैं, उभरते हुए खिलाड़ी हैं या काउंटी क्रिकेटर हैं, तो जडेजा को कॉपी करें.  जडेजा जो करते हैं उसे कॉपी करें क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम में जैक लीच और डॉम बेस स्पिनर हैं. स्वान और मोंटी पनेसर के संन्यास के बाद इंग्लैंड को एक अच्छे स्पिनर की तलाश है. पीटरसन ने कहा कि लीच और बेस टेस्ट मैच के स्पिनर नहीं हैं. मैंने दो साल पहले भी लिखा था और दुर्भाग्य से, मैं सही था. 

Advertisement

ऐसा रहा है जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर

रवींद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहतरीन रहा है. जडेजा ने 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1954 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं. वहीं, उन्होंने 168 वनडे मुकाबले में 2411 रन बनाए हैं और 188 विकेट चटकाए हैं. जडेजा ने 50 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने  217 रन बनाए हैं. उन्होंने 39 विकेट लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement