इंग्लैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. अक्टूबर में पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम दो टी-20 मैच खेलने वाली थी. पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड के आगामी पाकिस्तान दौरे पर खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड की टीम को यहां टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस पर खेद जताया है.
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया था. न्यूज़ीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रावलपिंडी के स्टेडियम में जाने से इनकार कर दिया. यहां पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना था.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के पाकिस्तान का दौरा रद्द कर वापस स्वदेश लौटने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई थी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया. माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड की टीम के दौरा रद्द करने के फैसले को पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बताया. माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक नई बहस शुरू हो गई. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस माइकल वॉन से भिड़ गए थे.
बता दें कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के दौरे पर जाना था. न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी कर कहा था कि हालात पर उसकी नजर है. अब बोर्ड का फैसला आ गया है.